इलाहाबाद/लखनऊ : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की अब
सभी कापियों की स्क्रूटनी कराने का राज्य सरकार ने फैसला किया है। कुल
107873 कापियों की स्क्रूटनी एक सप्ताह में कर ली जाएगी। इससे कापियों के
गलत मूल्यांकन की पूरी वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी।
इस बीच संबंधित प्रकरण
की जांच के लिए गठित समिति भी अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुट गई
है। समिति के पास पांच सौ से अधिक शिकायतें पहुंची हैं। छानबीन में सौ से
अधिक अभ्यर्थियों की शिकायतों में दम पाया गया है। सरकार बुधवार को पूरे
मामले में अब तक की गई कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट भी इलाहाबाद हाईकोर्ट
में पेश करेगी।
गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन और नंबर जोड़ने में
गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आने पर सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए
गन्ना विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर भूसरेड्डी की अगुवाई में समिति का गठन
कर रखा है। समिति के दो सदस्य सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक वेदपति मिश्र व
बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह दो बार परीक्षा
संस्था कार्यालय का दौरा कर चुके हैं। अभ्यर्थियों ने भी उनसे मुलाकात करके
अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। जांच समिति के सदस्यों के सामने अफसरों ने
स्वीकार किया कि यह गड़बड़ी इसलिए हो गई, क्योंकि कॉपी पर दर्ज अंकों की
जगह एवार्ड ब्लैंक में बार कोड का नंबर लिख गया। इसी तरह से बार कोडिंग में
भी कई अन्य की कॉपियां या तो मिली नहीं हैं, या फिर बदल गई हैं। सूत्रों
के समिति इस बात से मुतमईन है कि गड़बड़ियां हुई हैं। समिति के अध्यक्ष
भूसरेड्डी ने बताया कि शिकायतों की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट शासन को सौंप
दी जाएगी।
इस बीच बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने बताया कि सरकार
ने समिति से शिकायतों की जांच कराने के अलावा सभी कापियों की स्क्रूटनी
कराने का भी फैसला किया है। उन्होंने बताया कि स्क्रूटनी का काम तेजी से चल
रहा है। डा. कुमार ने कहा कि हर एक कापी की स्क्रूटनी से पूरी स्थिति और
भी साफ हो जाएगी। स्क्रूटनी का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए 20 से
अधिक टीमें लगाई गई हैं। इसमें लगभग सौ अधिकारी लगाए गए हैं। स्क्रूटनी
करने में कोई गड़बड़ी न हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों से प्रमाणपत्र
भी लिया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि गोपनीय ढंग से कापियों की स्क्रूटनी
तेजी से शुरू भी हो चुकी है और अब तक लगभग 37 हजार कापियों की स्क्रूटनी
पूरी कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक अब तक की स्क्रूटनी में दोनों तरह की
कापियां मिली हैं।
0 Comments