फर्जी शिक्षक पकड़ने के लिए बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: 2010 के बाद नियुक्त होने वाले फर्जी शिक्षकों पर शिकंजा कसने लगा है। शासन द्वारा गठित कमेटी की बैठक में सोमवार को रणनीति बनाई गई।
शासन द्वारा फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया है। कमेटी अध्यक्ष सीडीओ नेहा जैन ने सोमवार को बैठक कर अब तक हुई जांच की प्रगति देखी। उन्होंने आदेश दिए कि देखा जाए कि नियुक्त होने वाले शिक्षकों का सत्यापन कब हुआ है और इस दौरान भर्ती शिक्षकों के पुलिस सत्यापन पर एसपी देहात महेंद्र ¨सह के साथ मंथन किया गया। बीएसए अर¨वद कुमार पाठक ने अब तक पुलिस को भेजी गई सूची के संबंध में जानकारी दी। एसपी देहात ने कहा कि जल्द ही इनका सत्यापन भी करा लिया जाएगा। आगरा विवि से सत्यापन में आ रही दिक्कतों के संबंध में तय हुआ कि विवि को शासन के आदेश पर गठित हुई कमेटी की जानकारी देते हुए पत्र भेजा जाए। अगर इसके बाद भी सत्यापन नहीं आता है तो शासन को बताएं। बैठक में तय हुआ कि जल्द फर्जी शिक्षकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक में कमेटी सदस्य के रूप में एडी बेसिक अवध किशोर ¨सह भी उपस्थित रहे। --अभी इनका हो रहा है सत्यापन--

* 12000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षक।
* 15000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षक।
* 16000 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षक।


* 15000 उर्दू शिक्षक भर्ती में जिले में आए शिक्षक।