हेडमास्टर सहित तीन शिक्षकों पर गिरी गाज-संशोधित

बलरामपुर। हेडमास्टर व दो शिक्षिकाओं को अनुशासनहीनता व लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। बीएसए हरिहर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि, डीएम कृष्णा करुणेश के निर्देश पर स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाई गई है।


एडीएम न्यायिक के औचक निरीक्षण में सदर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सायडीह की शिक्षिका अनीता सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सायडीह की शिक्षिका पूजा सिंह तथा हेडमास्टर सतरंजन सिंह की अनुशासनहीनता व लापरवाही की पुष्टि हुई है।

पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, सरकारी पद के दुरुपयोग, सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का अनुपालन नहीं करने, शिक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने व बाल अधिकारों के हनन के आरोप में तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

सायडीह मदारा की शिक्षामित्र रोली सिंह, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र सरिता सिंह का भी मानेदय अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। सात दिन में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।