- 68500 शिक्षक भर्ती: जांच में अंक सही दर्ज न करने की मिलीं खामियां, शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की जांच को पहुंची टीम ने कार्यालय में 10 घंटे तक की गहन पड़ताल: अंक की जगह बार कोड नंबर दर्ज
- 68500 शिक्षक भर्ती में शासन व अन्य अफसरों को थी गड़बड़ी की सूचना: रिजल्ट के 10 दिन बाद ही कॉपियों की जांच व संशोधित परिणाम का आदेश, बिना परीक्षा दिए उत्तीर्ण होने से बदला निर्णय
- 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के नौवीं और दशवीं चक्र के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी
- बुरे फँसे शिक्षामित्र। कमेटी बनने से शिक्षामित्र हुये परेशान
- Breaking : 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में आया नया मोड़••••
- Big Breaking : शिक्षक भर्ती निरस्त जानिए पूरी खबर!!
शिक्षक भर्ती का परिणाम आने के बाद और जिलों में नियुक्ति की काउंसिलिंग के पहले अभ्यर्थियों ने परिषद मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था, उनका कहना था कि भर्ती की काउंसिलिंग के लिए लिखित परीक्षा के आवेदन पत्र को आधार बनाया गया है। यह आवेदन भरते समय कई अभ्यर्थियों ने प्राप्तांक, पूर्णांक, पिता का नाम सहित कई गल्तियां भूलवश कर दी हैं। आवेदन पत्र में बिना संशोधन किए काउंसिलिंग नहीं हो सकेगी।
उस समय परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए को निर्देश दिया था कि इससे यदि नियुक्ति प्रक्रिया पर अंतर न पड़ रहा हो तो ऐसे मामलों का निस्तारण जिला समिति के समक्ष रखकर करा लिया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी करा ली है लेकिन, उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है, बल्कि कई जिलों के बीएसए ने परिषद मुख्यालय को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांग लिया है।
सचिव रूबी सिंह ने बीएसए की ओर से भेजे गए पत्रों का हवाला देते हुए अपर मुख्य सचिव व बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है, इसमें कहा गया है कि यदि नियुक्ति प्रक्रिया में मानवीय भूल से गलत दर्ज सूचना सही कराने में कोई बड़ा अंतर नहीं आ रहा हो तो इसे दुरुस्त कराकर नियुक्तियां दी जाएं। प्रदेश के तमाम जिलों के अभ्यर्थियों ने सोमवार देर शाम परिषद मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया और जल्द नियुक्ति पत्र दिलाने की मांग की।
उनका कहना था कि जिस तरह से मोबाइल नंबर में सुधार कराया गया वैसा ही कार्य इसमें हो सकता था लेकिन, परिषद के निर्देशों को बीएसए नहीं मान रहे हैं। सचिव रूबी सिंह का कहना है कि जल्द ही शासन इस संबंध में स्थिति स्पष्ट कर देगा।
- 68500 में क्या हो सकता है?? After becoming the | inquiry committee
- 68500 शिक्षक भर्ती पर हो रहा है इसलिए बवाल!!
- 68500 शिक्षक भर्ती और बीटीसी प्रशिक्षु बने सरकार की गले की फाश
- 68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में नंबरों के खेल के कुछ उदाहरण
- बुरे फँसे शिक्षामित्र। कमेटी बनने से शिक्षामित्र हुये परेशान
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018! सफल अभ्यर्थी हो सकते है बाहर! जॉच के बाद आयेगा फैसला!
- Breaking : 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में आया नया मोड़••••
- Big Breaking : शिक्षक भर्ती निरस्त जानिए पूरी खबर!!
0 Comments