अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, यूपी में 14,062 पर होगी शिक्षक भर्ती

लखनऊ. एक तरफ 68500 प्राइमरी शिक्षकों भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन योगी सरकार बाकी भर्तियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को नाराज नहीं करना चाहती।
डिप्टी सीएम व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के 14,062 पदों पर जल्द ही भर्ती होगी। इन पदों में 11,962 पद सहायक अध्यापक और 2100 पद प्रवक्ता के हैं।ये भर्तियां माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से होंगी। उन्होंने कहा कि भर्तियों के लिए आयोग का पुनर्गठन जल्द किया जाएगा। वहीं आयोग के माध्यम से प्रवक्ता के 1344 और सहायक अध्यापक के 7950 पदों पर भर्ती की जा रही है।

14,062 पदों पर शिक्षक भर्ती के अलावा लोकसेवा आयोग के माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए 14,562 शिक्षकों पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें 3794 पद प्रवक्ता के हैं और 10,768 पद सहायक अध्यापक के हैं। इसके लिए लोकसेवा आयोग लिखित परीक्षा ले चुका है। इसका रिजल्ट निकलते ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। ये शिक्षक अक्टूबर तक स्कूलों में पढ़ाने लगेंगे।

जल्द पूरी होगी शिक्षकों की कमी


डॉ. दिनेश शर्मा ने ये भी बताया कि शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए जल्द ही आयोगा का भी गठन होगा। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए रिटायर शिक्षकों को संविदा पर रखा गया है। वहीं सभी बालिका इंटर कॉलेजों में गणित व विज्ञान की पढ़ाई शुरू करवाई गई है। इसके लिए 695 पदों का सृजन किया गया है। वहीं कम्प्यूटर शिक्षण के लिए भी 130 पदों का सृजन किया जा चुका है। वहीं बता दें कि यूपी में 68500 प्राइमरी शिक्षकों भर्ती पर पेंच फंस गया है। दरअसल यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 68,500 सहायक अध्यापकों के लिए 27 मई को 107873 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 13 अगस्त को जारी रिजल्ट में 41,556 अभ्यर्थी चयनित किए गए और रिक्त पदों के सापेक्ष 26,944 पद खाली रह गए थे।