शिक्षक भर्ती : परीक्षा न देने वाले भी बन गए अध्यापक, किसी को कॉपी में अधिक तो रिजल्ट में कम नंबर

68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का मामला कोर्ट में पहुंचा तो एक के बाद एक धांधली की परतें खुलती चली गईं। कई छात्रों को स्कैन कॉपी में अधिक, जबकि रिजल्ट में कम नंबर मिले थे। यही नहीं, कई ऐसे अभ्यर्थियों को भी सहायक अध्यापक बना दिया गया जो इस परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे।

परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तत्कालीन सचिव सुत्ता सिंह से अपनी आंसर शीट की स्कैन कॉपी मांगी तो उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। न्यायालय के आदेश पर मिली स्कैन कॉपी देखने के बाद परीक्षा में हुई धांधली की परतें भी खुलने लगीं।

अब तक दो सौ से अधिक ऐसे अभ्यर्थी सामने आए हैं जिन्हें परीक्षा परिणाम में अंक कम मिले, जबकि स्कैन कॉपी में अधिक हैं। इसी प्रकार काफी अभ्यर्थियों को आंसर शीट में गलत उत्तर देने के बाद भी अंक दिए गए। इसके अलावा सांठगांठ से अभ्यर्थियों को चयनित कराने के लिए उत्तर पुस्तिका और रोल नंबर बदलने का भी खुलासा हुआ है।