UPTET 2018 : यूपी टीईटी के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, upbasiceduboard.gov.in पर ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2018) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in या upbeb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
खबरों की मानें तो 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 95 हजार से ज़्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपी-टीईटी की परीक्षा करवाई जा रही है। उम्मीदवार यूपी टेट 2018 के लिए 18 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क भरने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर है। UPTET की परीक्षा 4 नवंबर को होगी। परीक्षा  के लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर में जारी होने की उम्मीद है।

UPTET 2018  : ऐसे करें आवेदन 
  1. कैंडिडेट्स सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in या upbeb.org पर जाएं।
  2. UPTET 2018 की लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स एंटर करके सावधानी पूर्वक एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
  4. फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस सबमिट करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  5. इसके बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें। 
  6. आप चाहे तो भविष्य में इस्तेमाल के लिए पेज का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

गौरतलब है कि यूपीईटीईटी (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) एक सालाना आयोजित राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षा है। यह परीक्षा यूपीबीईबी (UPBEB) (उत्तर प्रदेश मूल शिक्षा बोर्ड) द्वारा आयोजित कराई जाती है। उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न पब्लिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है।