इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में साक्षात्कार के लिए
निर्धारित होने वाले न्यूनतम व अधिकतम अंकों के मसले पर अध्यक्ष वीरेश
कुमार ने अभ्यर्थियों की मांग ठुकरा दी है।
35-40 या 30-40 के बीच अंक दिए
जाने की व्यवस्था की मांग पर अध्यक्ष ने इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं
उन्होंने यहां तक कहा कि पूर्व अध्यक्ष हीरालाल के कार्यकाल में 2013 में
नियमों का उल्लंघन हुआ था। चयन बोर्ड की ओर से निरस्त हुए विषयों के
विज्ञापन के बाद पुन: आवेदन लेने की प्रक्रिया पर वार्ता करने के लिए
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के पदाधिकारी, चयन बोर्ड
अध्यक्ष से मिले। मोर्चा संयोजक विक्की खान और अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने
कहा कि बायोलॉजी विषय को विज्ञान विषय में शामिल होने का अवसर नहीं दिया जा
रहा है। इस पर चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में गठित कमेटी ने
अभी अपनी रिपोर्ट नहीं दी है और माध्यमिक शिक्षा परिषद से ऐसा कोई शासनादेश
नहीं मिला है। कहा कि 2013 के विज्ञापन में सिलाई कढ़ाई विषय के
अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भले ही लिया गया है लेकिन, उस विषय को निरस्त
किया जा चुका है इसलिए इसका परिणाम अब घोषित नहीं होगा।
0 Comments