काउंस¨लग कराने नहीं आए संदिग्ध अभ्यर्थी

 संवाद सहयोगी, हाथरस : सोमवार को बीएसए कार्यालय पर शिक्षक भर्ती की काउंस¨लग कराई गई। कुछ संदिग्ध अभ्यर्थियों की जानकारी पूर्व में ही अधिकारियों को दे दी गई थी। ऐसे अभ्यर्थी कार्यालय पर पुलिस बल को देखकर काउंस¨लग कराने के लिए ही नहीं आए।


फर्जी डिग्रियों के जरिए सहायक अध्यापक बनवाने का गिरोह सक्रिय है। पूर्व में भी तमाम फर्जी शिक्षकों पर अधिकारियों के स्तर से कार्रवाई तय हो चुकी है। जिला हाथरस में सीट अधिक होने के कारण तमाम अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए आवेदन कर दिया था। काउंस¨लग से पूर्व ही अधिकारियों को इसकी भनक लग गई थी। पूरे दिन ऐसे अभ्यर्थियों की तलाश में कर्मचारी अपनी-अपनी सीटों पर मुस्तैद रहे। बीएसए के मुताबिक ऐसे अभ्यर्थी काउंस¨लग कराने ही नहीं पहुंचे। वहीं कुछ ऐसे अभ्यर्थी काउंस¨लग के दौरान दिखाई पड़े, जिनकी मेरिट अधिक थी, लेकिन सूची में मेरिट डाउन दिखाई गई है। अपनी शिकायत को लेकर कुछ अभ्यर्थी पुलिस के पास तक भी पहुंचे, लेकिन अभ्यर्थियों की परेशानी का समाधान अधिकारी नहीं करा सके। शासनादेश में स्पष्ट था कि जिस अभ्यर्थी ने जहां से बीटीसी किया है, वह उसी जिले के लिए से आवेदन ऑनलाइन करेगा। जिन जिलों में रिक्तियां शून्य हैं, वे अभ्यर्थी दूसरे जिले में आवेदन कर सकते थे, लेकिन इसके बाद भी करीब एक दर्जन से अधिक ऐसे अभ्यर्थी रहे, जिन्होंने हाथरस के लिए आवेदन कर दिया। काउंस¨लग में ऐसे अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया।