टीईटी 2017 इनवैलिड रिजल्ट मामले में कल हुई सुनवाई के सार, आगे की सुनवाई को मिली अगली डेट

टीईटी 2017 इनवैलिड रिजल्ट प्रकरण कोर्ट अपडेट
दिनांक 23/04/2018
हाईकोर्ट इलाहाबाद
कोर्ट नं 39
विशेष याचिका- 145/2018
1-केस आज 11:40 AM पर टेकअप हुआ.....1बजे तक लगातार बहस हुई...!

2-हमारे पूरे अधिवक्ता पैनल द्वारा अपनी बातो को रखा गया......!

3- परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार महोदय से OMR मूल्याकंन की प्रक्रिया पूछी गयी , जिसका ठीक ठीक जवाब नही दे पाये.... हकलाने ....की स्थिति मे जाने से उनको चुप्पी का सहारा लेना पडा..!

4-जज साहब ने उनको फटकार भी लगाई.... बोले जब हमने आपको पिछली सुनवाई पर बोला था कि OMR मूल्याकंन की पूरी प्रक्रिया बताने को तो आप आधी अधूरी जानकारी क्यो लेके आये है....!

5- जज साहब-कल की डेट पर जवाब के लिए सुनवाई निर्धारित कर रहे रहे थे , लेकिन CSC ASHOK KUMAR YADAV जी द्वारा समय मांगे जाने पर अगली सुनवाई की तारीख 25/04/2018 सुनिश्चित कर  बोले अगली सुनवाई पर......OMR जांच  एजेंसी के #सीनियर_अॉफिसर को लेके आइए.... जो OMR मूल्याकंन की पूरी प्रक्रिया समझा सके...!

#माननीय_न्यायमूर्ति_दिलीप_गुप्ता जी इस मामले के निस्तारण के लिए हर संभव हल के लिए सहमत है ।।।।।।।

हमारी विजय होना सुनिश्चित है क्यो कि अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के पास ......अब ये भी बहाना नही है कि यदि मूल्याकंन कार्य MANUAL हुआ तो भष्टाचार होगा या 7लाख कापियो  का पुन: मूल्याकंन करना बहुत मुश्किल कार्य है

#क्यो_कि_आप ( परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज इलाहाबाद) Answer key मे हुए संशोधन के कारण आप #पुन:#मूल्याकंन कार्य करने जा रहे है.