Breaking Posts

Top Post Ad

TGT 2011: प्रशिक्षित स्नातक 2011 के साक्षात्कार अगले माह से, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र की पहली बैठक में अहम निर्णय

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र अगले माह से लंबित भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाने जा रहा है। टीजीटी यानि प्रशिक्षित स्नातक 2011 के तीन विषयों के साक्षात्कार मई माह के तीसरे सप्ताह से शुरू होंगे। वहीं, इसी वर्ष के प्रवक्ता पद के साक्षात्कार जून के पहले सप्ताह से कराए जाएंगे।
चयन बोर्ड की सोमवार को पहली बैठक पांच घंटे तक चली और इसमें तमाम अहम निर्णय लिए गए हैं। 1योगी सरकार के गठन के बाद से चयन बोर्ड की प्रक्रिया ठप रही है। अध्यक्ष पूर्व आइएएस वीरेश कुमार सहित छह सदस्यों की तैनाती के बाद पुनर्गठित बोर्ड ने सोमवार को पहली बैठक में ही भर्तियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। बैठक में तय हुआ कि वर्ष 2011 टीजीटी यानि प्रशिक्षित स्नातक हंिदूी, संस्कृत व विज्ञान के 522 पदों की लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार मई माह के तीसरे सप्ताह से होगा। 1इसी तरह से 2011 प्रवक्ता हंिदूी, वाणिज्य, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान व वनस्पति विज्ञान की लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जून माह के पहले सप्ताह से शुरू होगा। 2013 प्रवक्ता सिलाई के आठ पदों व प्रवक्ता कताई-बुनाई के तीन पदों का अंतिम परिणाम तैयार करने के लिए समिति गठित की जा रही है, जो जल्द ही रिजल्ट जारी करेगी।’

No comments:

Post a Comment

Facebook