सुल्तानपुर. जिले के कुड़वार ब्लॉक के ब्लॉक संशाधन
केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक
अधिवेशन/निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव 353 डेलीगेटों की उपस्थिति में एवं
जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय मंत्री डॉ
हृषिकेश भानु सिंह और प्रशांत पाण्डेय
उपाध्यक्ष की मौजूदगी में पर्यवेक्षक बल्दीराय ब्लॉक अध्यक्ष राज बख्श
मौर्य और चुनाव अधिकारी शिव
नरायन वर्मा मंत्री बल्दीराय व संतोष चौरसिया कोषाध्यक्ष भदैयां के देखरेख
में कार्यसमिति की सभी 22 सदस्यीय पदों के लिए एकल नामांकन फॉर्म दाखिल
हुए जिसमे सभी फॉर्म पर्यवेक्षक द्वारा वैध ठहराया गया।
किसी ने नहीं भरा पर्चा
निर्धारित समयांतराल में और किसी ने पर्चा नहीं भरा। जिसके बाद सदन के
समक्ष पर्यवेक्षक राज बख्श मौर्य ने सभी 22 सदस्यीय कार्यसमिति में निजाम
खान को अध्यक्ष, श्याम सुन्दर यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बृजेश कुमार मिश्र को
मंत्री, मो. मुज्तबा को कोषाध्यक्ष चारों और उपध्यक्षों में एक महिला
उपाध्यक्ष मारिया सुल्ताना, लईक अहमद खान, सिकन्दर वर्मा, शिवपूजन पाण्डेय,
रूप नारायण, संयुक्त मंत्री मनोज श्रीवास्तव, संगठन मंत्रियो में, राजेश
मिश्र, मशहूर आलम, राजमणि यादव, वीरेंद्र कुमार तिवारी, नसीम अहमद, प्रचार
मंत्रियो में हरीषचंद्र यादव मुख्य प्रवक्ता
ऑडिटर विनय पाण्डेय लेखाकार
रमन तिवारी को अधिवेशन सभा में मौजूद डेलीगेटो ने समर्थन में करतल ध्वनि
से हाथ उठाकर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान किया।
निर्विरोध किए गए निर्वाचित
पर्यवेक्षक ने सभी कार्यसमिति के पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित
किया। सभा की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष कुड़वार सुरेंद्र पाण्डेय ने किया।
जनपदीय अध्यक्ष दिलीप कुमार
पाण्डेय ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की
शिक्षकों का हित करना संगठन का उद्देश्य होता है आप सभी कार्यसमिति के
निर्वाचित पदाधिकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं के उत्थान के लिये बिना किसी भेदभाव
के कार्य करना नैतिक कर्तव्य हैं। जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह ने
शिक्षक समस्याओं और उसके निस्तारण पर भी चर्चा की कुछ शिक्षकों के पूछने पर
बताया जिन अध्यापकों की नियुक्ति उनके बिना सहमति के हुई है। यदि वह नहीं
चाहे तो ज्वाइन न करे संघ हर संघर्ष के लिए तैयार हैं।
जिला उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में संगठन के कार्यों और सिद्धांतों के
बारे में विस्तारपूर्वक सदन के समक्ष निर्भीकता से रखा। नवनिर्वाचित
अध्यक्ष निज़ाम खान ने अधिवेशन में आये हुए शिक्षकों शिक्षिकाओं और संगठन के
समर्थन मे आए शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा अतिथियों का आभार प्रकट करते
हुए कहा कि इतने बड़ी संख्या में आप लोगों ने आकर मुझे जो समर्थन दिया है।
आपका यह सहयोग मुझ पर ऋण है इसे चुकता करने के लिए हम सदैव सेवाभाव से मनसा
वाचा कर्मणा आपके लिए समर्पित रहूंगा।
मंत्री बृजेश मिश्र ने भावुक होकर कहा हमारे अध्यक्ष जी का समर्पण
ही है जो सभी शिक्षण कार्य से जुड़े लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ ऐसा कभी
नही हुआ, एक ऐतेहासिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ। स्वागत भाषण संजय यादव ने तथा
कार्यक्रम का संचालन अनिल यादव ने किया। इस मौके पर सुहेल सिद्दीकी, हाजी
असलम, जावेद कलीम खान, प्रदीप यादव, अध्यक्ष शिक्षामित्र, मृदुल त्रिपाठी,
हरिवंश चौहान, अरविंद सिंह, अरुणेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र
तिवारी, वेद प्रकाश पाण्डेय, जुवैदा बानो, प्रज्ञा त्रिपाठी, प्रिया
मौर्य, प्रीति सिंह, रश्मि शुक्ला, मुज्जफर कलीम, जावेद कलीम, राम दयाल,
वली उल्लाह अंसारी, सतीश मिश्र, आशुतोष शुक्ला, राकेश मिश्र, रमेश तिवारी,
श्याम रूप, मुस्तफा, वसीम, श्रवण शुक्ल, दीपक मिश्र विभव तिवारी, नसीम,
हारून, अल्ताफ, इसरार, मोहम्मद खालिद, एबीआरसी जगदीश तिवारी, रागनी मिश्र,
तौहीद अहमद, सचिन सिंह, पूजा, राजकुमारी, मधुलिका, इंद्रा, विभव तिवारी,
प्रियंका, मो. तौहीद समेत 353 शिक्षक मतदाताओं ने प्रतिभाग किया।
0 Comments