Breaking Posts

Top Post Ad

डायट में अध्यापकों की हुई काउंस¨लग

बस्ती : डायट भवन पर सोमवार को शिक्षकों के चयन के लिए काउंसि¨लग कराई गई। सुबह दस बजे से शाम को पांच बजे तक चली। इसमें गैर जनपद के अभ्यर्थी भी शामिल हुए। जिससे डायट परिसर प्रशिक्षुओं से भरा रहा। महिला प्रशिक्षु अपने पाल्यों को लेकर कांउंस¨लग कराने पहुंची थी।
लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस दौरान विभिन्न ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों और कुछ सहायक अध्यापकों को सहयोग के लिए बुलाया गया था। कुल 6 कमरों में काउंसि¨लग दिन भर चली। पुलिस भी मौके पर तैनात रही। सामान्य में 216 की सूची में से 190, पिछड़ा वर्ग 274 में से 212, अनुसूचित जाति के 134 में से 115, अनुसूचित जनजाति के 6 में से 5 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हो चुकी थी। कुल 630 में से 523 अभ्यर्थी ही काउंस¨लग के लिए पहुंचे हुए थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ¨सह ने बताया कि जिले में रिक्त 324 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। चयनित शिक्षकों की नियुक्ति पहले बंद विद्यालयों पर होगी। इसके बाद शेष शिक्षक एकल विद्यालय पर नियुक्त होंगे।

No comments:

Post a Comment

Facebook