Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी मेरिट का आरोप लगा शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का हंगामा

प्रदेश में निकली 12हजार 460 शिक्षक भर्तियों के लिए सोमवार को काउंसिलिंग हुई। एटा जनपद में 335 सीटों के लिए 900 लोगों की सुबह से शाम तक काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के दौरान फर्जी मेरिट वालों के नाम शामिल होने का आरोप लगाकर हंगामा किया गया। उनका कहना था कि गलत तरीके से नंबर बढ़ाकर इन लोगों ने मेरिट को हाई कर लिया है।

सोमवार को शिक्षा संकुल भवन पर शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग होने को लेकर सुबह से ही आवेदकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। जब तक काउंसिलिंग शुरू हुई कक्षों के बाहर तक लंबी-लंबी लाइन लग गई। भीड़ अधिक होने के कारण काउंसिलिंग में शामिल होने आए लोग कार्यालय में इधर-उधर कुर्सी, मेज, कक्षों में बैठकर समय गुजारते देखे गए। भीषण गर्मी में लंबे समय तक लाइन में लगे रहने से परेशान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जमकर हंगामा किया।
उसके लेकर आपस में कई बार कहासुनी तक हो गई। उसके बाद भी शिक्षा संकुल भवन में दो कक्षों में काउंसिलिंग प्रक्रिया निरंतर शाम पांच बजे तक चलती रही। जनपद में 335 सीटों के लिए 900 की काउंसिलिंग हुई है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts