69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की दूसरे चरण में काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने छह काउंटरों पर काउसंलिग में भाग लेकर अपने मूल अभिलेखों को जमा कराया। डायट प्राचार्य व बीएसए ने सभी टेबलों पर जाकर प्रक्रिया में पूरी चौकसी बरते जाने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को जनपद में 681 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया काउंसलिंग के साथ शुरू हो गई। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह व बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के लिए श्रेणीवार अलग-अलग छह काउंटर लगाए गए हैं। इन काउंटरों में दो पर जनरल पुरुष व महिला, दो काउंटर ओबीसी व 2 काउंटरों पर एससी/एसटी व अन्य आरक्षित सीटों के लिए अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पहले दिन लगभग 263 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रक्रिया जारी रही। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमन यादव, बीईओ सुरेश कुमार, जेपी पाल, सर्वेश यादव, मुनींद्र सिंह, रामशंकर कुरील, सुमित वर्मा, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सिंह चौहान, हर्ष दीपांकर तिवारी, आरेंद्र सिंह चौहान, बसुधा चौहान, जितेंद्र गुप्ता, जीत पाल, वीरेंद्र, भुवनेश प्रताप, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।