खैराबाद/सीतापुर। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों की तीन दिवसीय काउंसिलिंग बुधवार को डायट पर शुरू हुई। अभ्यर्थियों ने मेरिट के अनुसार अपने प्रपत्र विभिन्न काउंटरों पर जमा किए। इन शिक्षकों को पांच दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
पहले दिन 760 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराकर अपनी सीटें लॉक कर दी। शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 2014 शिक्षकों का चयन हुआ है। चयन होने के बाद बुधवार को डायट पर काउंसिलिंग शुरू हुई। इसके लिए 14 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर एक बीईओ की जिम्मेदारी दी गई थी।चयनित शिक्षक सुबह से डायट पर पहुंचना शुरू हो गए। डायट के बाहर चस्पा लिस्ट में अपना नाम व काउंटर नंबर देखा। उसके बाद वह अंदर जाकर काउंसिलिंग में शामिल हो गए। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। बुधवार को डायट पर सुबह 9.30 से पांच बजे के बीच काउंसिलिंग हुई। इसमें 73.21 से 68.46 गुणांक तक के अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। पहले दिन 842 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें 760 शामिल रहे। गैर हाजिर 82 शिक्षकों में 28 पुरुष, जबकि 54 महिला अनुपस्थित रही। गुरुवार को 68.45 से 63.07 गुणांक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बीएसए अजीत कुमार ने बताया शिक्षकों को पांच दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि काफी परिश्रम के बाद शिक्षक की नौकरी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। पिछले दो बरस से नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रही थी। श्वेता ने बताया कि काउंसिलिंग कराने में कोई दिक्कत नहीं आई है।
प्रीति शर्मा का कहना है कि भर्ती के तहत तमाम अड़चने आई है। इससे हौंसला कम हो रहा था। आज जब काउंसिलिंग हो गई है तो बहुत सुकून मिल रहा है। आकांक्षा का कहना है कि उनका उद्देश्य नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल करना है।
0 Comments