सहारनपुर, जेएनएन। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती काउंसलिग के पहले दिन सभी छह अभ्यर्थी शामिल हुए। विभाग द्वारा काउंसलिग के लिए तीन टीमें गठित की गई थी।
गुरुवार की काउंसलिग में 106 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बुधवार को नुमाइश कैंप स्थित यूआरसी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिग आयोजित की गई। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जिले में 112 अभ्यर्थी आवंटित किए गए है। काउंसलिग में सभी छह अभ्यर्थी शामिल हुए। विभाग द्वारा जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई थी। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि काउंसलिग में शामिल सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र चेक करने के बाद जमा कर लिए गए।
छात्रवृत्ति को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन, सहारनपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रवृत्ति के मामले को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने प्राचार्य को मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को विभाग के संगठन मंत्री विनीत ऋषि के नेतृत्व में कार्यकर्ता जेवी जैन कालेज पहुंचे। उनका कहना था कि कालेज अल्पसंख्यक संस्थान घोषित है और उसमें 50 प्रतिशत प्रवेश अल्पसंख्यक समुदाय के ही होने चाहिए। कालेज में बहुत कम अल्पसंख्यक छात्रों के प्रवेश ही हुए है। उनका कहना था कि पिछले वर्ष भी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नही मिली थी और इस शैक्षिक सत्र में भी छात्रवृत्ति फार्म जमा नही किए जा रहे है। महानगर मंत्री वंदन कौशिक का कहना था कि छात्रवृत्ति न आने से छात्र-छात्राएं मानसिक तनाव में है और ठीक से पढ़ाई भी नही कर पा रहे है। बाद में उन्होंने प्राचार्य डा.वकुल बंसल को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों में जिला संयोजक वैभव शर्मा, मोहित पंडित, कार्तिक सिंह तोमर, अक्षत धीमान, अनुराग धीमान, रवि पंवार, प्रथम वत्स, सूरज राणा, गणेश तोमर आदि थे।