Varanasi: कान्वेंट स्कूल की पढ़ाई छोड़ परिषदीय विद्यालय में बच्चे दाखिला करा रहे हैं। यह हाल है स्थानीय विकास खंड के भिटारी गांव के प्राथमिक विद्यालय का। यहां पंजीकृत बच्चों की संख्या 248 है। पठन-पाठन, साफ-सफाई जैसी सुविधा को लेकर यह विद्यालय जनपद के अग्रणी विद्यालयों में शामिल है। कक्षा पांच में अभिषेक, आशीष, सनी, अंजली, कक्षा चार में विक्की व ज्योति, कक्षा तीन में आनंद, अर्चना, नीरज, गणोश, पीहू व काजल तो कक्षा दो में श्रेया,
अनुष्का, सिम्पी, सुधांशु व चांदनी समेत कुल 20 बच्चों ने पिछले दो माह के अंदर कान्वेंट स्कूल छोड़ इस विद्यालय में दाखिला लिया है। इसमें दूसरे प्रांतों से आए बच्चे भी शामिल हैं। वर्ष 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार सिंह का कहना था कि विद्यालय की ओर से गांव में मोहल्ला क्लास चलाया जाता है। (जासं)