69000 शिक्षक भर्ती के MRC मुद्दे पर अहम सुनवाई आज, जानिए कितने बजे और कहाँ यह होगी सुनवाई

 प्रयागराज।  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 69000 भर्ती में आरक्षण निमयों की अनदेखी मामले में आज  नई दिल्‍ली में सुनवाई करेगा.

पिछड़ा वर्ग आयोग के अंडर सेक्रेटरी जे . रविशंकर ने अपर मुख्य सचिव, महानिदेशक स्कूली शिक्षा, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी और एनआईसी के स्टेट इन्फार्मेशन ऑफिसर को सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा है। दोपहर 12 बजे सुनवाई के लिए राष्टीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने समय दिए है.साथ ही सभी अधिकारियों को 69000 भर्ती में  आरक्षण सम्बन्धी सभी दस्तावेजों और मूल सूची को लेकर उपस्थित होने को कहा गया है. 
अब देखना यह है क्या सूची में कुछ बदलाव होगा या फिर सरकार द्वारा जारी सूची ही मान्य होगी.