शिक्षक भर्ती में उमड़ा महिला अभ्यर्थियों का हुजूम

 रामपुर : 69 हजार शिक्षक भर्ती में महिला अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके चलते देर शाम तक काउंसिलिंग होती रही।

69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर शुरु हुई। इस भर्ती में जनपद को 1200 शिक्षक मिलेंगे। पहली भर्ती में दो सौ शिक्षक जनपद मिल गए हैं। अब 1011 शिक्षकों के लिए बुधवार को कोर्ट के आदेश पर शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग बीएसए कार्यालय में शुरु हुई। काउंसिलिंग के लिए विभाग द्वारा बड़ी तैयारी की गई। कोविद 19 के लिए बिना मास्क के किसी प्रतिभागी को अंदर नहीं जाने दिया गया। काउंसिलिंग के 15 से ज्यादा काउंटर लगाए गए। व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी व डाइट प्राचार्या नीलम रानी टम्टा लगातार भ्रमण करती रहीं। साथ ही सभी ब्लॉकों के व्यायाम शिक्षकों को लगाया गया जिससे कि अभ्यर्थियों को असुविधा न हो। तीन दिन चलने वाली काउंसिलिंग के पहले दिन सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया। देर शाम तक हुई काउंसिलिंग में चार सौ से ज्यादा महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि गुरुवार को सभी वर्ग के पुरुष वर्ग के शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी जबकि सभी वर्गों के छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुक्रवार को सवेरे दस बजे से शाम पांच तक होगी जबकि नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए पांच दिसंबर को बुलाया गया है। दूसरी काउंसिलिंग में उमड़ी भीड़ के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिन्हें बाद में सड़क से हटवाकर दूसरे स्थानों पर खड़ा करवाया गया।