Global Teacher Award: भारतीय प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक को मिला साढ़े सात करोड़ का प्राइज

 भारत में लड़कियों की शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने और पाठ्य पुस्तक में त्वरित-प्रतिक्रिया (क्यूआर) कोड को आगे बढ़ाने के लिए प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक रंजीत सिंह दिसाले को ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 से सम्मानित किया गया है। उन्हें पुरस्कार के रूप में साढ़े सात करोड़ (10 लाख डालर) दिए गए हैं।



वह महाराष्ट्र स्थित सोलापुर जिले के परितीवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। रंजीत ने अंतिम दौर में पहुंचे 10 उम्मीदवारों के बीच यह बाजी मारी है। यूनेस्को की साङोदारी में होने वाले वार्षकि वर्कले फाउंडेशन ग्लोबल टीचर प्राइज-2020 में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है।