Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

406 महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग, 18 अनुपस्थित

 जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत दूसरे चरण की भर्ती के लिए बुधवार को 406 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। जबकि 18 महिला अभ्यर्थी अनुपस्थित रहीं। काउंसिलिंग के लिए शिया कालेज में कुल चार टेबल लगाए गए थे और दो हेल्प डेस्क बनाए गए थे। गुरुवार को 403 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। जिसके लिए कुल आठ टेबल लगाए जाएंगे।

शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में जिले में 627 पदों पर भर्ती के लिए शासन से बीएसए कार्यालय को सूची भेजी गई है। जिसमें 224 महिलाएं और 403 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि पहले दिन सभी महिला और विकलांग अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। दूसरे दिन गुरुवार को सभी पुरुषों की काउंसिलिंग होगी। इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण पांच दिसंबर को किया जाएगा। शिक्षक भर्ती के तहत पहले चरण में कुल 1605 पदों पर भर्ती होनी थी जिसमें से 1493 को नियुक्ति पत्र दिया गया और सभी ने विद्यालयों में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। 

Post a Comment

0 Comments

Random Posts