प्रदेश में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) फरवरी में होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने एनआईसी को टीईटी के ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए साफ्टवेयर तैयार करने का प्रस्ताव भेजा है।
प्रदेश सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को फरवरी-मार्च में टीईटी कराने की मंजूरी दी है। प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चुतर्वेदी ने बताया कि टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। एनसाईसी की ओर से उसका साफ्टवेयर तैयार करने के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। एनआईसी को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। एनआईसी की हरी झंडी के बाद टीईटी में आवेदन पत्र जमा करने और परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।