लखनऊ : राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो फीसद बढ़ाने के लिए प्रदेश
सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इसी के साथ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
पांच से बढ़कर सात फीसद हो गया है।
बढ़ा हुआ एरियर कर्मचारियों को जनवरी से
मिलेगा। बुधवार को वित्त विभाग से इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया गया।
प्रदेश के सभी पूर्णकालिक राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं
प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक
कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमान पर कार्यरत
पदधारकों को यह भत्ता अनुमन्य कर दिया गया है। एक जनवरी से 31 मार्च तक का
महंगाई भत्ते का एरियर भविष्य निधि में आयकर व सरचार्ज कटौती के साथ जमा
किया जाएगा, जिस पर पहली अप्रैल से ब्याज की गणना की जाएगी।
प्रदेश के जिन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक जनवरी, 2016 से
पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स का चयन नहीं किया गया है या जिन पर पुनरीक्षित
नेतन मैटिक्स लागू नहीं है, उन्हें एक जनवरी, 2018 से मूल वेतन का 142 फीसद
महंगाई भत्ता मिलेगा।
0 Comments