नई दिल्ली : एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए छह मई को
होने वाली राष्ट्रीय योग्यता प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए सीबीएसई ने
प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं, जिसे सीबीएसई नीट की अधिकृत वेबसाइट से
डाउनलोड किया जा सकता है।
परीक्षा के लिए पंजीकृत महिला व पुरुष
अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग डेस कोड निर्धारित किया गया है। ड्रेस कोड में
पुरुष अभ्यर्थियों से हल्के रंग के कपड़े जैसे जींस, पैंट, कमीज (छोटे बटन
वाले व हाफ बाजू वाले) और चप्पल या सेंडल पहनकर आने को कहा गया है। पूरे
बाजू की कमीज, घड़ी, कुर्ता-पायजामा व जूते पहनकर आने से मना किया गया है।
वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए बुर्का, साड़ी, हेयर क्लिप, रिंग, चेन,
चूड़ियां व नेकलेस न पहनकर आने की सलाह दी गई है। हालांकि, शादीशुदा महिला
अभ्यर्थियों को चूड़ियां व मंगलसूत्र पहनकर आने की छूट दी गई है।
0 Comments