एटा। शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती के दौरान नौकरी पाने वाले एटा के दो शिक्षकों के दस्तावेज सीडीओ फिरोजाबाद ने तलब किए है। दोनों ने एटा से ही नौकरी पाई थी, जो बाद में स्थानांतरण कराकर फिरोजाबाद पहुंच गए। शिकायत हुई तो फिरोजाबाद प्रशासन ने शिक्षकों का ब्योरा मांगा है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय से 69 हजार शिक्षक भर्ती में नौकरी पाने वाले सहदेव सिंह निवासी बहादुरगढ़ और विक्रम सिंह निवासी जाटवपुरा के दस्तावेजों को तलब किया गया है। दोनों ही शिक्षकों ने एटा में ही नौकरी प्राप्त की थी।
कुछ समय तक जिले में कार्यरत रहे और बाद में फिरोजाबाद के लिए स्थानांतरण हो गया। वहां जिलाधिकारी से फर्जी दस्तावेजों के जरिये नौकरी पाने की शिकायत की गई तो मामले की जांच सीडीओ को सौंप दी गई। सीडीओ ने दोनों शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों को सत्यापन सहित मांग लिया। इसके बाद शिक्षकों के दस्तावेजों को खंगालकर फिरोजाबाद भेजा गया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि दोनों शिक्षकों के दस्तावेज सीडीओ फिरोजाबाद द्वारा मांगे गए हैं, जो को खंगालकर भेज दिए गए हैं। फिरोजाबाद में ही शिक्षकों की शिकायत की गई है। मामला फिरोजाबाद से जुड़ा होने की वजह से बहुत ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।