हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक नियुक्ति की काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति न लेने वाले आवेदक की बी-टेक की डिग्री सत्यापन में फर्जी पाई गई है। अब बीएसए फर्जी डिग्री वाले आवेदक की तलाश कर रहे हैं।
दिसंबर 2020 में प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत काउंसिलिंग हुई थी। जिसमें जिले से गुरु प्रसाद यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव का नाम भी था। काउंसिलिंग में नियुक्ति होने के बाद भी इसने जिले में नियुक्ति लेने से इनकार कर दिया था।
- Sarkari Naukri-Result 2022 Notification LIVE: राजस्थान में एजुकेशन सेक्टर में सरकारी नौकरी की बूम, 9760 पदों पर होगी भर्ती
- UPTET Result 2021 Live Updates: Result to be announced soon at updeled.gov.in
- UPTET Result 2022 LIVE Updates: यूपीटीईटी रिजल्ट की घोषणा कुछ ही देर में ही updeled.gov.in पर, ये हैं मिनिमम क्वालिफाईंग मार्क्स
- UPTET 2021 Result Live : यूपीटीईटी रिजल्ट आज, लाइफटाइम रहेगी सर्टिफिकेट की वैधता, जानें अपडेट
इसके बाद शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों को भेजे गए तो दीपक कुमार की बी-टेक की डिग्री को भी डा.ॅ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय लखनऊ सत्यापन के लिए भेजा गया। लेकिन जब सत्यापन रिपोर्ट आई तो उसमें इसकी बी-टेक की डिग्री को फर्जी बताया गया।
अब इस सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर विभाग दीपक कुमार को प्रदेश के अन्य जनपदों में तलाश कर रहा है। अगर किसी जिले में इसने शिक्षक के पद पर नियुक्ति पाई होगी तो इस सत्यापन के आधार पर उसके खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।
- UPTET: यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की में 8 प्रश्न गलत, 9 के बदले उत्तर, क्या होगा अंकों का प्रावधान
- आज 2 बजे जारी किए जाएंगे UPTET के परिणाम, इतने प्रतिशत उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष की थी परीक्षा पास
- UPTET 2021 Cut off: कितना होगा यूपीटीईटी का कट ऑफ, यहां जानें कैसे चेक करना है स्कोर
- UPTET 2021 Result: आज जारी होगा यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
बीएसए शाहीन ने बताया कि दीपक कुमार ने अपने जिले में भले ही शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त नहीं की है, फिर भी सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर उसकी अन्य जिलों में तलाश कराई जाएगी। जिससे अगर इस नाम व डिग्री से कोई व्यक्ति अगर शिक्षक के पद पर प्रदेश के किसी जिले में तैनात है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके।
0 Comments