लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया में शिक्षामित्रों के व संविदा कर्मियों को शामिल करें। संगठन के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा किप्रदेश में करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र 20 वर्षों से परिषदीय विद्यालयों में अध्यापन कर रहे हैं, जबकि राज्य अध्यापक पुरस्कार नियमावली में शिक्षामित्रों व संविदा कर्मियों को राज्य पुरस्कार न देने के संदर्भ में निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा व्यवस्था को संवारने के संकल्प में शिक्षामित्र अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। ऐसे में • विशेष कार्य करने वाले शिक्षामित्रों व संविदाकमियों को भी आवश्यक पुरस्कार की श्रेणी में लाया जाए।
0 Comments