Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुस्त प्रक्रिया से बढ़ा नई शिक्षक भर्ती का इंतजार

प्रयागराज: अधिकारियों  की दिशाहीन नीति व सुस्त कार्यप्रणाली के चलते असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकालने का काम अधर में फंसा है। उच्च शिक्षा निदेशालय में न अधियाचन तैयार हो रहा है, न ही उसे लेकर कालेजों से पत्राचार किया गया है।




 ऐसी स्थिति में नई भर्ती के लिए प्रतियोगियों को लंबी प्रतीक्षा करनी होगी। नाराज प्रतियोगियों ने निदेशालय के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर जागो अधिकारी- असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकालो' अभियान चला रहे हैं। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 2020 में अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती निकाली है। प्रक्रिया अभी चल रही है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग अभ्यर्थियों का साक्षात्कार ले रहा है। प्रतियोगी नई भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं। दावा है कि एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4600 पद खाली हैं। प्रतियोगी विनोद कुमार का कहना है कि शासन ने वर्ष 2021 में ही निदेशालय को नई भर्ती निकालने का निर्देश दे चुका है। इसके बावजूद निदेशालय अधियाचन नहीं तैयार कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts