Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी शिक्षक संवार रहे नौनिहालों का भविष्य!

हाथरस : जनपद में फर्जी शिक्षकों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इस बीच नई भर्ती से जुड़े मामले सामने आ जाते हैं। कई शिक्षकों के फर्जी दस्तावेज की शिकायत पर उनका सत्यापन कराया जा रहा है। ऐसे में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों पर कार्रवाई न होने से सवाल उठ रहे हैं।


69000 शिक्षकों की भर्ती में नियुक्त दीपक यादव शिक्षक के सत्यापन में बीटेक की अंकतालिका फर्जी मिलने पर बीएसए ने प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी। अभी तक शिक्षक की तैनाती के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं सात अन्य शिक्षकों के दस्तावेज संदिग्ध होने पर उनके कागजों की जांच चल रही है। इससे पहले मुरसान के प्राथमिक विद्यालय जटोई में तैनात शिक्षक मकसूद अहमद की बीपीएड की मार्कशीट फर्जी होने का आरोप है। इन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। इसी प्रकार सादाबाद के एक स्कूल में तैनात शिक्षक वेदवीर सिंह की हाईस्कूल की अंकतालिका फर्जी होने की शिकायत है। उनके आधार पर जन्मतिथि भी गलत बताई जाती है। सहपऊ के गांव गोलापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पंकज शर्मा की स्नातक की अंकतालिका फर्जी बताई जाती है। इनकी नियुक्ति 69000 शिक्षकों की भर्ती में शामिल है। जांच में दस्तावेज फर्जी बताए जाने पर इनकी जांच एबीएसए स्तर के अधिकारी कर चुके हैं। सवाल यह है कि जांच के बाद कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? हाल ही में इन शिक्षकों की फिर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन का कहना है कि इन शिक्षकों की शिकायत आई है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts