टीईटी का रिजल्ट जारी, नंबरों के लिए तरसे अभ्यर्थी, आ रही यह समस्या

मेरठ। करीब चार महीने से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हजारों छात्र घोषणा के बावजूद खाली हाथ हैं। रिजल्ट के बाद से ही वेबसाइट बंद चल रही है।
ऐसे में छात्र 24 घंटे बाद भी अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। मेरठ में 46 हजार 548 स्टूडेंट ने टीईटी का पेपर दिया था। रिजल्ट जारी होने के बाद से छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अंक चेक कर रहे हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही।