Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तीन प्रधानाध्यापक निलंबित कई शिक्षकों का वेतन रोका, जानें क्या है मामला

वाराणसी। पिंडरा विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छात्रा की पिटाई के मामले में बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया।



काशी विद्यापीठ विकास खंड के धनीपुर प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान चीएसए को प्रधानाध्यापिका अनुपम ने कंपोजिट ग्रांट के बारे में सही जानकारी नहीं दे पई, साथ ही शिक्षणेत्तर कार्य में लापरवाही मिली। बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित करते हुए सहायक अध्यापिका संजू पाठक, विनीता सिंह, मुदिता गोस्वामी और शिक्षामित्र सतीश चंद्र तिवारी के वेतन पर रोक लगा दी। प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी में शैक्षणिक गुणवत्ता सही नहीं होने कंपोजिट ग्रांट का सही उपयोग न होने पर प्रधानाध्यापिका आशना रहमान को निलंबित कर दिया गया। सहायक अध्यापिका सुमन श्रीवास्तव, रेखा कुशवा शिक्षामित्र संयोगिता सिंह, पुष्पा यादव, लक्ष्मीना यादव के अनुपस्थित होने पर वेतन पर रोक दी। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि लापरवाही के चलते तीन प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यूरो

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts