इसी माह आएंगे प्रमुख भर्तियों के परिणाम

प्रयागराज : अभ्यर्थियों को परिणाम के लिए महीनों इंतजार न करना पड़े, इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग गंभीर है। आयोग लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद शीघ्र परिणाम जारी करने की दिशा में काम कर रहा है। लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। 



अप्रैल के अंत तक एसीएफ/आरएफओ-2021 मुख्य परीक्षा, स्टाफ नर्स (पुरुष) परीक्षा-2017, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय डिग्री कालेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2020 व प्रवक्ता पुरुष/महिला राजकीय इंटर कालेज-2020 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है। सीधी भर्ती के तहत हुए साक्षात्कार का परिणाम भी जारी करने की तैयारी है। राज्य पुरातत्व विभाग के अंतर्गत निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक आचार्य प्लास्टिक सर्जरी व सहायक आचार्य कार्डियोलाजी पद का परिणाम महीने के अंत तक जारी हो सकता है।