जिले के शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी, स्पष्टीकरण तलब

फरेंदा खंड शिक्षाधिकारी BIO पिंगल प्रसाद राना ने लगातार दूसरे दिन भी परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya का औचक निरीक्षण किया। जहां पर शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं। जिनके खिलाफ कारण बताओं नोटिस Notice जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। निरीक्षण में विद्यालय में 96 नामांकन बच्चों के सापेक्ष मात्र तीन बच्चे उपस्थित मिले।


खंड शिक्षाधिकारी BIO ने बताया कि बुधवार Wednesday की सुबह आठ बजे प्राथमिक विद्यालय डड़वार द्वितीय में प्रधानाध्यापक Headmaster अजय कुमार त्रिपाठी या शिक्षामित्र shikshamitra लीना वर्मा अनुपस्थित मिले दो सहायक अध्यापक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी Duty में रहे सुबह 8:15 बजे उड़वार प्रथम में गिरजाशंकर वर्मा प्रधानाध्यापक प्रियंका श्रीवास्तव व शिक्षा मित्र SHIKSHAMITRA मनोरमा अनुपस्थित मिली एक सहायक
 अध्यापक बोर्ड Board Duty परीक्षा ड्यूटी में रहे। कंपोजिट विद्यालय छितही बुजुर्ग में सुबह 8:30 बजे प्रधानाध्यापक Headmaster कैलाश नाथ मौर्य, सहायक अध्यापक संगीता मौर्या, अनुदेशक माया देवी, शिक्षामित्र सुनीता मौर्या, सहायक अध्यापक मनोरमा मिश्रा व शिक्षा मित्र प्रीता श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले व यशवंत यादव सहायक अध्यापक उपस्थित मिले हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय गोबरही व कंपोजिट विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय सिधवारी में सभी शिक्षक Teacher उपस्थित मिले। खंड शिक्षाधिकारी BIO पिंगल प्रसाद राना ने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस Notice जारी किया गया है। सही जवाब Answer नहीं मिलने पर एक एक दिन का वेतन Vetan रोकने की कार्रवाई की जाएगी।