बहराइच में कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, 12 से 21 जनवरी तक होंगी परीक्षाएं

बहराइच।जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ये परीक्षाएं 12 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा विभाग ने इसकी विस्तृत समय सारिणी जारी कर दी है, वहीं सभी विद्यालयों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में बहराइच जिले से कुल 65,817 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्री-बोर्ड परीक्षाओं को मुख्य बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, प्रश्न-पत्र पैटर्न और समय प्रबंधन की बेहतर समझ मिल सके।

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के 311 माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां समय से पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से होगी।

अधिकारियों ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह नकलविहीन कराई जाएंगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे। विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि छात्र मुख्य बोर्ड परीक्षा से पहले आत्मविश्वास के साथ अपनी तैयारी का आकलन कर सकें।

प्री-बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन के बाद छात्रों को अपने कमजोर विषयों पर दोबारा अभ्यास करने का अवसर मिलेगा, जिससे आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

UPTET news

Advertisement