Advertisement

Siddharthnagar News: शिक्षकों के समायोजन के लिए कल फिर सजेगी काउंसलिंग की मेज, एडीएम की निगरानी में पूरी होगी प्रक्रिया

 Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होने जा रही है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर 5 जनवरी, 2026 को दोबारा काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

खास बात यह है कि इस बार पूरी प्रक्रिया एडीएम गौरव श्रीवास्तव की सीधी निगरानी में संपन्न होगी, ताकि किसी भी प्रकार की विसंगति की गुंजाइश न रहे।

दरअसल, विभाग ने जिले के 225 बंद और एकल (एक शिक्षक वाले) विद्यालयों में नियुक्ति के लिए 186 ‘सरप्लस’ शिक्षकों की सूची तैयार की थी। 30 दिसंबर को जब काउंसलिंग शुरू हुई, तो शिक्षक संघों ने सूची में भारी गड़बड़ी और चिन्हांकन में भेदभाव का आरोप लगाकर इसका बहिष्कार कर दिया। भारी हंगामे के बीच केवल 86 शिक्षकों ने ही काउंसलिंग कराई थी।

इसके बाद बीएसए ने बचे हुए शिक्षकों को मनमाने ढंग से स्कूल आवंटित कर दिए, जिससे गुस्साए शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी और सीडीओ से मुलाकात की। शिक्षकों के पक्ष को सही मानते हुए जिलाधिकारी ने पुरानी प्रक्रिया को रोककर दोबारा काउंसलिंग कराने का आदेश दिया।

Siddharthnagar Teacher Adjustment News

बीएसए की चेतावनी, नहीं आए तो विभाग खुद करेगा स्कूल आवंटन

बीएसए शैलेश कुमार ने बताया कि 5 जनवरी की सुबह 10 बजे से काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित शिक्षकों को सूचना भेज दी गई है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि जो शिक्षक इस बार काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे, उन्हें विभाग अपनी मर्जी से विद्यालय आवंटित कर देगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं शिक्षक की होगी।

शिक्षक संघ ने जताई खुशी, कहा- अब होगा न्याय

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने अपने साथियों के साथ इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार बीएसए ने शिक्षकों की जायज मांगों को अनसुना कर दिया था, जिसके बाद उन्हें डीएम का दरवाजा खटखटाना पड़ा। डीएम साहब ने मामले की गंभीरता को समझा और एडीएम की मौजूदगी में टीम गठित की। अब हम सभी शिक्षक पूरी सहमति के साथ काउंसलिंग में भाग लेंगे, क्योंकि अब पारदर्शिता की उम्मीद है।

Siddharthnagar Teacher Adjustment News

काउंसलिंग की मुख्य बातें

तारीख: 5 जनवरी, 2026

समय: सुबह 10 बजे से

निगरानी: एडीएम गौरव श्रीवास्तव (नोडल अधिकारी)

लक्ष्य: 225 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करना।

रिपोर्ट- जाकिर खान

UPTET news