प्रयागराज।जिलों में शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक वाले विद्यालयों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी गंभीर चिंता जता रहे हैं। यू-डायस (U-DISE) पोर्टल पर उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर मानक से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों, शिक्षक विहीन विद्यालयों और एकल शिक्षक विद्यालयों को चिह्नित किया गया है।
इसी क्रम में 14 नवंबर 2025 को सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देश दिए गए थे कि शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में शीघ्र शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
26 दिसंबर की समीक्षा बैठक में असंतोष, 5 जनवरी को दोबारा होगी बैठक
इस मामले में 26 दिसंबर 2025 को अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान यह सामने आया कि कई जिलों में अब भी शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक विद्यालय बने हुए हैं। इस पर अपर मुख्य सचिव ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा में स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।
रविवार दोपहर 2 बजे तक रिपोर्ट देने के निर्देश
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को निर्देशित किया है कि वे शिक्षक समायोजन की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करें और निर्धारित प्रारूप में रविवार दोपहर 2 बजे तक हर हाल में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
बीएसए को ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में—
-
शिक्षक विहीन विद्यालयों की संख्या
-
एकल शिक्षक विद्यालयों की संख्या
-
संवर्गवार विवरण
-
समायोजन न हो पाने के स्पष्ट कारण
रिपोर्ट में उल्लेख करना अनिवार्य किया गया है।
निर्धारित समय में रिपोर्ट न देने पर कड़ी समीक्षा
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन मंडलों या जिलों द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्यवाही पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जाएगी, उनके मामलों की 5 जनवरी 2026 को अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पुनः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी।