Advertisement

बलरामपुर: BTC शिक्षकों ने MLA से मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश विशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा से मुलाकात की और पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद जीवन‑यापन का मूल सहारा है और इसे बहाल करने की दिशा में सरकार को कदम उठाना चाहिए।


मांग और आश्वासन

प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से अपील की कि पुरानी पेंशन योजना को विधानसभा में गंभीरता से उठाया जाए और इसे लागू कराने में शासन का सहयोग प्रदान किया जाए। संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने भी पुरानी पेंशन को “हक” बताया और इसे दिलाने में सहायता की मांग की।

विधायक राम प्रताप वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल से आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं और मांगों को मुख्य सचिवालय और मुख्यमंत्री के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर रखा जाएगा। उन्होंने सुझाया कि पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में प्रश्न और प्रस्ताव सदन में उठाए जा सकते हैं।


संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति

मुलाकात में संघ के जिला महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संरक्षक, मंडलिय उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर अपनी दृढ़ता जताई और इस मुद्दे पर आगे भी संघर्ष जारी रखने का भरोसा दिया।


क्या है पुरानी पेंशन योजना का तात्पर्य?

पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme – OPS) में सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद आजीवन सुनिश्चित पेंशन मिलता था, जो नई अंशदायी पेंशन योजना (NPS) में नहीं मिलता। कई शिक्षक संगठनों का कहना है कि नई पेंशन योजना से वृद्धावस्था में वित्तीय सुरक्षा कमजोर हो गई है, इसलिए पुरानी योजना को पुनः लागू किया जाना चाहिए।


संघ की कार्ययोजना

BTC शिक्षक संघ ने संकेत दिया है कि यदि पुरानी पेंशन बहाली संबंधी मांगों को उचित रूप से नहीं लिया गया, तो वे पेंशन बहाली के लिए बड़े आंदोलन और अन्य विधिक/राजनीतिक कदम भी उठा सकते हैं।

UPTET news