Advertisement

उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ का नववर्ष समारोह और काव्य संगोष्ठी आयोजित

कानपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने नववर्ष 2026 के अवसर पर शिक्षक मिलन समारोह एवं काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी विद्या मंदिर, मछरिया में किया गया, जिसमें शिक्षकों के साथ कवियों और साहित्य प्रेमियों ने भी भाग लिया।

समारोह में काव्य पाठ और संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठित कवियों — जैसे उदयनाथ साहू, ओपी पाठक, दुर्गा बाजपई और सुरेश साहनी — ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर किया। कविता, शायरी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को रंगीन और मनोरंजक बनाया।

कार्यक्रम के संयोजक अभिनंदन भदौरिया की भूमिका को खास तौर पर सराहा गया। समारोह में शिक्षक संघ के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र द्विवेदी, जिलामहामंत्री राहुल मिश्रा, अध्यक्ष अवधेश कटियार सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।

डॉ. शैलेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि संगठन शिक्षकों के कल्याण, उनके सम्मान और पेशेवर अधिकारों के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कलाकारों तथा शिक्षकों के बीच सांस्कृतिक संवाद से सामाजिक और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहन मिलता है।

कार्यक्रम के दौरान संघ ने सभी बोर्डों के शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग भी उठाई है और इसके लिए शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है।

शिक्षक मिलन समारोह और काव्य संगोष्ठी जैसे आयोजन शिक्षकों के बीच सौहार्द, संवाद और सांस्कृतिक आदान‑प्रदान को बढ़ावा देते हैं, जिससे शिक्षा जगत में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

UPTET news