Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होने जा रही है।
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर 5 जनवरी, 2026 को दोबारा काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस बार पूरी प्रक्रिया एडीएम गौरव श्रीवास्तव की सीधी निगरानी में संपन्न होगी, ताकि किसी भी प्रकार की विसंगति की गुंजाइश न रहे।दरअसल, विभाग ने जिले के 225 बंद और एकल (एक शिक्षक वाले) विद्यालयों में नियुक्ति के लिए 186 ‘सरप्लस’ शिक्षकों की सूची तैयार की थी। 30 दिसंबर को जब काउंसलिंग शुरू हुई, तो शिक्षक संघों ने सूची में भारी गड़बड़ी और चिन्हांकन में भेदभाव का आरोप लगाकर इसका बहिष्कार कर दिया। भारी हंगामे के बीच केवल 86 शिक्षकों ने ही काउंसलिंग कराई थी।
इसके बाद बीएसए ने बचे हुए शिक्षकों को मनमाने ढंग से स्कूल आवंटित कर दिए, जिससे गुस्साए शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी और सीडीओ से मुलाकात की। शिक्षकों के पक्ष को सही मानते हुए जिलाधिकारी ने पुरानी प्रक्रिया को रोककर दोबारा काउंसलिंग कराने का आदेश दिया।