अमेठी सिटी।बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा कार्यालय से जुड़े 4.34 करोड़ रुपये के गबन प्रकरण में एक शिक्षक के खिलाफ सेवा समाप्ति और धनराशि रिकवरी का अंतिम नोटिस जारी किया गया है। वहीं, दूसरे शिक्षक की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यह मामला बेसिक शिक्षा परिषद एवं अशासकीय सहायता प्राप्त कर्मियों के अवशेष देयक, सामान्य भविष्य निधि (GPF) और बीमा भुगतान से संबंधित राशि के गबन से जुड़ा है। प्रकरण सामने आने के बाद 21 मार्च को वित्त एवं लेखा विभाग के लेखा लिपिक मनोज कुमार मालवीय, शिक्षक शैलेश चंद्र शुक्ल, शिक्षक श्रवण कुमार द्विवेदी और आउटसोर्सिंग कर्मी शिवम व अभिषेक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज अर्जुन सिंह भदौरिया द्वारा की जा रही है। जांच में शिक्षक शैलेश चंद्र शुक्ल के विरुद्ध रिपोर्ट पूरी कर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को सौंप दी गई है, जबकि श्रवण कुमार द्विवेदी की जांच अंतिम चरण में बताई जा रही है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए की ओर से शैलेश चंद्र शुक्ल को धनराशि जमा कराने और सेवा समाप्ति से पूर्व अंतिम नोटिस भेजा गया है। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों शिक्षकों को नोटिस भेजे गए थे, लेकिन अब तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयावधि में स्पष्टीकरण और गबन की राशि जमा न होने की स्थिति में सेवा समाप्ति की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही, दूसरे शिक्षक की रिपोर्ट आते ही उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।