*एक वर्ष में तीसरी बार समायोजन किया गया है । शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश हेतु एक नीति जारी न किये जाने के कारण प्रदेश के पूर्व से लेकर पश्चिम अधिकांश जनपदों से धांधली की शिकायतें आ रही है ।*
*जिन विधालय में समायोजन 1 व 2 में शिक्षक भेजे गए वहां से भी समायोजन किया गया । किसी जनपद में वरिष्ठ तो किसी मे कनिष्ठ तो कहीं पर मध्य से समायोजन किया गया । मा• मुख्यमंत्री एवं मा• बेसिक शिक्षा मंत्री जी से अनुरोध है कि सम्पूर्ण समायोजन निरस्त कर संपूर्ण प्रदेश हेतु एक नीति जारी की जाए ।*
*डॉ • दिनेश चंद्र शर्मा , राष्ट्रीय अध्यक्ष , टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया । प्रांतीय अध्यक्ष , उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
