प्रयागराज। प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक के समान वेतन देने के मामले में उच्च न्यायालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य बनाम त्रिपुरारी दुबे एवं अन्य में 30 अप्रैल 2025 को पारित आदेश के अनुपालन के
लिए 14 अक्तूबर के शासनादेश के क्रम में तैयार की गई वरिष्ठता सूची रविवार दोपहर 12 बजे तक मांगी गई है। बेसिक सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए से सूची के साथ ही विकल्प प्राप्त करने की स्थिति से भी अवगत कराने को कहा है। जो बीएसए समय से वरिष्ठता सूची नहीं देंगे उनकी समीक्षा पांच जनवरी को अपर मुख्य सचिव करेंगे।