Advertisement

📰 यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों में मानकों की अनदेखी, 12 किमी की जगह 18 किमी दूर बनाए गए केंद्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सॉफ्टवेयर ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित करने में तय मानकों की अनदेखी की है। कई स्कूलों के परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र निर्धारित दूरी से कहीं अधिक दूर, कुछ मामलों में 18 किलोमीटर तक बना दिए गए हैं।

स्कूलों की ओर से आपत्तियां दर्ज कराने के बावजूद परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे छात्र, अभिभावक, शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन सभी परेशान हैं।


❗ आपत्तियों के बाद भी नहीं बदले गए परीक्षा केंद्र

विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों का कहना है कि:

  • तय मानक से अधिक दूरी पर बने केंद्रों के खिलाफ

  • डीआईओएस कार्यालय में लिखित शिकायतें दी गईं

  • ऑनलाइन आपत्तियां भी दर्ज कराई गईं

इसके बावजूद परिषद ने 29 दिसंबर को जारी अंतिम सूची में फिर वही केंद्र बनाए रखे। स्कूल प्रबंधन का सवाल है कि जब बदलाव नहीं करना था, तो आपत्तियां क्यों मांगी गईं?


🏫 लखनऊ में 120 परीक्षा केंद्र

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लखनऊ जनपद में:

  • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 120 परीक्षा केंद्र बनाए हैं

  • 17 दिसंबर को अस्थायी सूची जारी की गई

  • 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गईं

  • 29 दिसंबर को अंतिम सूची जारी की गई

इसके बावजूद कई परीक्षा केंद्र दूरी के मानकों के अनुरूप नहीं हैं।


📏 परीक्षा केंद्र की दूरी के तय मानक

परिषद द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार:

  • छात्राओं के लिए अधिकतम दूरी: 7 किलोमीटर

  • छात्रों के लिए अधिकतम दूरी: 12 किलोमीटर

  • विशेष परिस्थितियों में अधिकतम सीमा: 15 किलोमीटर

इसके बावजूद कई केंद्र इन सीमाओं से भी अधिक दूरी पर बनाए गए हैं।


🚍 सीधे साधन नहीं, कई बार बदलना होगा वाहन

🔹 राजाजीपुरम – काकोरी (15 किमी)

राजाजीपुरम स्थित राजा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के हाईस्कूल के 8 विद्यार्थियों का केंद्र बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, काकोरी बनाया गया है।

  • दूरी करीब 15 किमी

  • बच्चों को पहले दुबग्गा, फिर ऑटो से काकोरी

  • अंत में पैदल या ई-रिक्शा से केंद्र तक जाना होगा

🔹 विकासनगर – सआदतगंज (15 किमी)

जीजीआईसी, विकासनगर से प्राइवेट फार्म भरने वाले 10 विद्यार्थियों का केंद्र जगन्नाथ प्रसाद साहू इंटर कॉलेज, सआदतगंज बनाया गया है।

  • दूरी करीब 15 किमी

  • जिनके पास बाइक नहीं, उन्हें 3–4 बार वाहन बदलना पड़ेगा

🔹 गुड़म्बा – चारबाग (18 किमी)

कुर्सी रोड स्थित इरम कॉन्वेंट कॉलेज, गुड़म्बा के 16 हाईस्कूल छात्रों का केंद्र खालसा इंटर कॉलेज, चारबाग बनाया गया है।

  • दूरी करीब 18 किलोमीटर

  • सीधे चारबाग के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं


🏢 डीआईओएस कार्यालय ने जताई असमर्थता

डीआईओएस कार्यालय के अधिकारी परीक्षा केंद्रों में बदलाव को लेकर असमर्थता जता रहे हैं, जबकि स्कूलों और अभिभावकों का कहना है कि इतनी दूरी तय करना छात्रों के लिए जोखिम भरा और अव्यावहारिक है।

UPTET news