नौ से 12वीं तक पढ़ाई शुरू कराएंगे डीआइओएस

 प्रयागराज : प्रदेश में यूपी बोर्ड की ओर से मान्यता प्राप्त कालेज पहले से खुले हैं और स्वेच्छा से आने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई भी हो रही है लेकिन, अब यूपी बोर्ड सहित सभी शिक्षा बोर्डो के कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्रओं की नियमित स्कूलों में पढ़ाई कराने का आदेश दिया गया है।



यह भी निर्देश है कि स्वास्थ्य विभाग स्कूल आने वाले छात्र-छात्रओं की कोरोना जांच भी अभिभावकों की सहमति से करेगा। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल-कालेज लंबे समय तक बंद थे। शासन के निर्देश पर कुछ माह पहले ही कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल खोले गए। स्कूलों में अभिभावकों की सहमति से ही छात्र-छात्रओं को भेजे जाने के निर्देश थे। इस बीच लखनऊ में कुछ विद्यार्थियों के संक्रमित होने पर प्रदेश भर से इस संबंध में सूचना मांगी गई कि अन्य जिलों में छात्र बीमार तो नहीं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों ने इस संबंध में स्पष्ट रिपोर्ट नहीं भेजी, बल्कि उनकी ओर से कहा गया कि जब बच्चों की जांच होगी तब संक्रमण का पता चल सकेगा।