लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए जल्द स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी। सोमवार को बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष से यू-ट्यूब के माध्यम से उन्होंने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से वचरुअल संवाद स्थापित किया।
उन्होंने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा इसके प्रशिक्षण का माड्यूल विकसित किया जाएगा। दीक्षा पोर्टल पर 20 ई -माड्यूल अपलोड किए जाएंगे। यह परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय विकास योजना के विभिन्न घटकों से संबंधित प्रोजेक्ट के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।