लखनऊ। भारत सरकार जन सहभागिता के माध्यम से विद्यालय नर्सरी योजना संचालित कर रही है। उत्तर प्रदेश में प्रथम वर्ष 45 पौधशाला स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य बन संरक्षक ( प्रचार- प्रसार) मुकेश कुमार ने बताया कि योजना वर्ष 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक क्रियान्वित की जाएगी। इसमें कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों का सहयोग लेकर नर्सरी का विकास किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय को नर्सरी के लिए 50 हजार रुपये का बजट दिया जाएगा।