डीएलएड/बीटीसी व टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु नई भर्ती की आस में एक साल से बैठे हैं। अभी तक बेसिक में 69,000 भर्ती चल रही है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कई बार आश्वासन दिया कि 69,000 भर्ती पूर्ण होने के बाद नई भर्ती जारी करेंगे। 2019 प्रशिक्षुओं के लिए निराशाजनक रहा है।
सोमवार को डीएलएड/बीटीसी के सभी संगठनों ने मिलकर प्रयागराज में बैठक कर निर्णय लिया कि 21 दिसंबर को लखनऊ में विशाल धरना देंगे, ताकि प्रदेश सरकार एक और भर्ती जारी करे। कहा गया कि बेसिक शिक्षा में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं, तब भी सरकार आनाकानी कर रही है।