69000 शिक्षक भर्ती में दिव्यांग आरक्षण पर महानिदेशक लेंगे निर्णय

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69,000 शिक्षक भर्ती में दिव्यांगों को उचित आरक्षण न देने के मुद्दे पर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि शासनादेश के मुताबिक चार प्रतिशत विशेष आरक्षण दिया जाना चाहिए, लेकिन दिव्यांगों को यह लाभ नहीं मिला है। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उनका मांगपत्र महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजा है।



शिक्षक भर्ती में अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदेश भर के दिव्यांग परिषद मुख्यालय के सामने दो दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिला आवंटन सूची में ऐसे चयनितों की तादाद बहुत कम है, जो दिव्यांग आरक्षण के हकदार हैं। दिव्यांगों ने कुछ दिन पहले पत्थर गिरिजाघर पर प्रदर्शन किया था, उनकी मांग है कि पिछली भर्ती में रिक्त पदों को भी भर्ती में जोड़ा जाए। दिव्यांगों के पदों पर जिन अभ्यर्थियों को ओवरलैप किया गया है, उन्हें बाहर किया जाए। दर्जनों अभ्यर्थी तख्तियां लिए थे, उन्होंने विभाग को प्रत्यावेदन भी सौंपा, जिसे परिषद ने प्रकरण महानिदेशक को सिपुर्द कर दिया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet