*सम्मानित शिक्षक भाइयों एवं शिक्षिका बहनों/ शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी गण/ मेरे विभागीय और गैर विभागीय उच्च अधिकारी गण/मानवाधिकार आयोग (अपराध नियंत्रण शाखा दिल्ली )💐🙏*_
_सादर अभिनंदन के साथ मैं प्रियंका सोनी सहायक शिक्षिका आप लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ हुए अन्याय के खिलाफ कदम से कदम मिलाकर मुझे धैर्य साहस और संबल प्रदान करते हुए न्याय की लड़ाई को लड़ने के लिए अग्रसर किया और न्याय दिलाया। हर कोई शिक्षक और मैं बचपन से पढ़ती आई हूं।_
*_नीति निपुण निंदा करें या प्रशंसा करें, लक्ष्मी आए चाहे चली जाय, मृत्यु चाहे आज ही हो जाए, चाहे एक युग के बाद, परन्तु धीर पुरूष न्यायमार्ग से एक पग भी विचलित नहीं होते।_*
*_भर्तृहरी_*
_मैं इस न्याय की लड़ाई में विशेष आभार व्यक्त करना चाहती हूं *नीलमणि शुक्ल जी(RSM), हरीश कुमार जी(UPPSS), सत्य प्रकाश वर्मा जी(UPPSS), दिवाकर प्रताप सिंह जी(UPPSS), रश्मि सिंह जी(RSM), अनूप श्रीवास्तव जी(UPPSS), प्रदीप जयसवाल जी(UPPSS), रणविजय मिश्र जी(UPPSS), अंकित श्रीवास्तव जी(UPPSS), यज्ञ रामपाल जी(UPJSS), सुनील दत्त शुक्ला जी(UPPSS), बीनू राजपूत जी(BSWA), कृष्ण कुमार पांडेय जी(UPPSS), खंड शिक्षा अधिकारी महोदय गिलौला, बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्रावस्ती* और उन समस्त शिक्षकों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया का जो परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से मेरी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से मदद किया मुझे धैर्य साहस और साथ प्रदान किया। जिससे मेरी न्याय की लड़ाई का मार्ग प्रशस्त हो सका। मैं अपने समस्त शिक्षक भाइयों एवं शिक्षिका बहनों को बस एक ही संदेश देना चाहती हूं।_
*ना किसी का कद बड़ा होता है।*
*ना किसी का पद बड़ा होता है।*
*बड़ा वह होता है।*
*जो मुसीबत में साथ खड़ा होता है।*
_मेरे जीवन में ऐसा भी वक्त आ गया था जब अपने आप को अनाथ बेबस और लाचार समझ रही थी लेकिन आप लोगों के सानिध्य साथ और सहारे से मुझे आत्म शक्ति मिली मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों का मार्गदर्शन साथ मेरे न्याय की इस लड़ाई में मुझे न्याय दिलाने तक मिलती रहेगी। आप लोगों की एकता ही की शक्ति है जो आज अपराधियों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है और फर्जी एससी एसटी एक्ट मुकदमा को हटाया गया है मैं आप सभी से आह्वान करना चाहती हूं कि जब भी किसी शिक्षक भाई-बहन या बेसिक शिक्षा परिषद के किसी भी अधिकारी कर्मचारी पर जब कभी ऐसी मुसीबत आए तो आप लोग एक हो जाएं तो कभी किसी का अहित नहीं होगा। *संगठन घड़ी की सुईयों जैसा होना चाहिए भले कोई छोटी भले कोई बड़ी, भले कोई फास्ट भले कोई स्लो, लेकिन किसी की 12:00 बजानी हो तो सब एक साथ हो जाएं।*_
*जय शिक्षक एकता✊*
*सादर अभिनंदन के साथ-*🙏
*प्रियंका सोनी सहायक शिक्षिका*
*भगवानपुर गिलौला श्रावस्ती*